1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना के चलते विराट ने कहा- सावधानी ही बचने का सबसे अच्छा तरीका

कोरोना के चलते विराट ने कहा- सावधानी ही बचने का सबसे अच्छा तरीका

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना के चलते विराट ने कहा- सावधानी ही बचने का सबसे अच्छा तरीका

देश में लगातर बढ़ रहें कोरोना वायरस के असर को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है। विराट ने ट्वीट कर कहा कि मजबूत रहें और कोविड-19 से निपटने के लिए एहतियात बरतें।

सुरक्षित रहने के साथ ही सावधान रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। सबका ख्याल रखें। बता दे, कोरोना के कारण देश में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं, 80 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

विराट के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएल लक्ष्मण ने भी ट्वीट कर आवश्यक सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। वीवीएस ने कहा कि, जो दूर रहेगा है वह बाकी को बचा सकता है। आवश्यक सावधानी बरतने और जिम्मेदार होने के लिए सभी से अनुरोध है। हम सब मिलकर इसे जल्द दूर कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...