बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल का आज लखनऊ के PGI में निधन
कोरोना संक्रमित बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल का निधन हो गया है। 28 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बलिया में ही उनका इलाज चल रहा था।
इलाज के दौरान अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई रेफर किया था। यहां इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
डॉ. जितेंद्र पाल मूल रूप से संत कबीरनगर के रहने वाले थे। वर्तमान में गोरखपुर में आकर बस गए थे। जुलाई 2020 में जितेंद्र पाल की तैनाती बलिया में सीएमओ के पद पर हुई थी। डॉ. जितेंद्र पाल की 28 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र पाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। अचानक आक्सीजन लेवल में कमी आने लगी थी, जिसके बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया।