1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. अमेरिकी हमले में यमन में मारा गया अल-कायादा नेता कासिम अल-रिमी

अमेरिकी हमले में यमन में मारा गया अल-कायादा नेता कासिम अल-रिमी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यमन में एक आंतकरोधी ऑपरेशन के तहत अमेरिका ने आंतकी संगठन अल-कायदा के संस्थापकों में से एक और आतंकी संगठन के नेता कासिम अल-रिमी को मार गिराया है। साथ ही अल-कायदा सरगना आयमान अल-जवाहिरी के एक सहयोगी को भी अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर यमन में इस आतंकरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। व्हाइट हाउस ने इस कार्रवाई में दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की।

कासिम अल-रिमी इन 23 लोगों में से एक था जो अपने अल-कायदा के साथियों के साथ तीन फरवरी 2006 को यमन में जेल तोड़ कर भाग गए थे। रिमी जुलाई 2007 में हुए आत्मघाती हमले से भी जुड़ा था जिसमें आठ स्पेन के पर्यकटों की मौत हो गई थी।

एक्यूएपी को अलकायदा की सबसे खतरनाक इकाई माना जाता रहा है जो अमेरिका पर हमला करने की कोशिशें करता रहा है। रिमी ने 18 मिनट के अपने वीडियो में कहा था कि फ्लोरिडा में अमेरिकी नौसैन्य अड्डे पर छह दिसंबर को हुई गोलीबारी के पीछे उसी के समूह का हाथ था। इस हमले में एक सऊदी वायुसेना अधिकारी ने तीन अमेरिकी नाविकों की हत्या कर दी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...