1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. धोनी ने बताया टीम में करने जा रहे हैं बड़े बदलाव, युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

धोनी ने बताया टीम में करने जा रहे हैं बड़े बदलाव, युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
धोनी ने बताया टीम में करने जा रहे हैं बड़े बदलाव, युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

सोमवार 19 अक्टूबर को अबू धाबी के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन के अपने 10वें मुकाबले में मैदान पर उतरी थी। चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम थी। दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए जीत चाहिए थी, लेकिन बाजी राजस्थान की टीम ने मारी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स सात विकेट से मुकाबला हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे चली गई। इस बीच कप्तान एमएस धौनी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब वे युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे।

Image

आइपीएल के 2016 और 2017 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स बैन रही थी, लेकिन जब टीम ने 2018 में वापसी की तो सभी को लगा था कि उम्रदराज खिलाड़ियों से भरी ये टीम कुछ नहीं कर पाएगी, लेकिन टीम ने खिताब जीता था। वहीं, अगले साल 2019 में फिर से सीनियर खिलाड़ियों से सजी एमएस धौनी की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन 2020 के सीजन में एमएस धौनी और चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का ये दांव उलटा पड़ गया और टीम एक के बाद एक मैच हारती चली गई। हालांकि, अब धौनी ने बदलाव करने का मन बनाया है।

Image

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...