1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. डीजीपी अशोक कुमार कुंभ की तैयारियों को परखने के लिए हरिद्वार दौरे पर, उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

डीजीपी अशोक कुमार कुंभ की तैयारियों को परखने के लिए हरिद्वार दौरे पर, उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
डीजीपी अशोक कुमार कुंभ की तैयारियों को परखने के लिए हरिद्वार दौरे पर, उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

हरिद्वार: डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए जल्द एसओपी जारी कर दी जाएंगी। उनका कहना है कि कोई भी स्नान पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं होगा। कुंभ में शाही स्नान की व्यवस्थाएं भी अगल होंगी।

हरिद्वार के सीसीआर सभागार में डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक की। इसमें श्री गंगा सभा, व्यापार मंडल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कुंभ में यातायात व्यवस्था और स्थानीय निवासियों की सुविधाओं को लेकर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कुंभ के सभी स्नान संपन्न होंगे। श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कोई भी स्नान पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं होगा। कुंभ पुलिस हरिद्वार-2021 और उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर समय समय पर ज़रूरी जानकारी श्रद्धालुओं को मिलती रहेगी।

वहीं, बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश केसवानी ने मांग करते हुए कहा कि स्नान पर वीवीआइपी व्यवस्था पर रोक लगनी चाहिए, उनके कारण आम श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि एसओपी और ट्रैफिक प्लान का प्रचार प्रसार समय से किया जाना चाहिए। इसपर डीजीपी ने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...