राजधानी लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज
लखनऊ : रेलवे स्टेशनों के नामों में हुए बदलाव के बाद अब राजधानी लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है।
इसे लेकर स्थानीय भाजपा सांसद कौशल किशोर ने केन्द्रीय रेलमंत्री से आलम नगर के नाम को बदलकर बुद्धेश्वर धाम रखने की मांग की है।
आपको बता दें 6 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में कहा गया कि इस इलाके में सीता माता के वनवास गमन के दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गयी थी।
इसलिए इस क्षेत्र का नाम बदलकर बुद्धेश्वर धाम किया जाए। इसके पहले भी रेलमंत्रालय ने यूपी के इलाहाबाद स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज कर चुका है।
इससे जुडे़ चार स्टेशनों के भी नाम बदले जा चुके हैं। बदलाव के बाद अब इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी का नाम प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागघाट का नाम बदलकर अब प्रयागराज संगम हो गए है।