मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून सहित प्रदेश के चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की-फुल्की बारिश के आसार जताए हैं। कहीं भी अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।राजधानी में रविवार को जहां दिनभर धूप रही। वहीं, शाम को बारिश हुई। जिसके चलते देहराखास में पुश्ता गिर गया। हालांकि उससे कोई नुकसान की सूचना नहीं है। कुछ देर हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
रविवार को सुबह से धूप खिलने से मौसम में गर्माहट देखने को मिली। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश हो सकती है।
इसलिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। फिलहाल अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है।