1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. बिहार विधानसभा के चुनाव के परिणाम को लेकर ऋषिकेश में लोगों के बीच उत्सुकता

बिहार विधानसभा के चुनाव के परिणाम को लेकर ऋषिकेश में लोगों के बीच उत्सुकता

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिहार विधानसभा के चुनाव के परिणाम को लेकर ऋषिकेश में लोगों के बीच उत्सुकता

ऋषिकेश:  बिहार में हुए विधानसभा के चुनाव को लेकर तीर्थ नगरी में भी नागरिकों के बीच परिणामों को जानने की उत्सुकता नजर आई। ऋषिकेश आसपास क्षेत्र में करीब 35 प्रतिशत आबादी पूर्वांचल और बिहार क्षेत्र में रहने वाले लोगों की है। यहां का मलिन बस्ती क्षेत्र इस तरह के लोगों का आवास क्षेत्र रहा है। पूरे देश की नजर बिहार चुनाव परिणाम पर है।

ऋषिकेश शहर भी इससे अछूता नहीं है। सुबह सवेरे आस्था पथ, देहरादून रोड, भद्रकाली रोड जहां कहीं भी नागरिक प्रातः भ्रमण पर जाते हैं सभी जगह चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा बनी रही।

लोग चुनाव परिणाम को लेकर पहले ही लोग मोबाइल पर अपडेट लेते नजर आए। यहां के प्रमुख चाय चौपाल पर बिहार चुनाव को लेकर चर्चा बनी रही। उपस्थित लोग अपने मोबाइल पर बिहार चुनाव के अपडेट लेते नजर आए। बाजार खुलने के बाद टीवी पर भी व्यापारी और वहां से गुजरते लो परिणामों की जानकारी लेते देखे गए।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...