खेल जगत में अर्जुन अवार्ड को एक अहम पुरष्कार माना जाता है लेकिन कुछ खिलाड़ीयों के पास इस अवार्ड को लेने तक का समय नहीं है। बता दे, बीते वर्ष अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा और ढाई साल पहले इसी अवार्ड के लिए चयनित बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को खेल मंत्री के हाथों यह अवार्ड लेने की अब तक फुरसत नहीं मिली है।
बीसीसीआई की ओर से रविंद्र जडेजा के दाखिल किए गए नामांकन में उनका वर्तमान ईमेल और फोन नंबर नहीं दिया गया। वहीं पुजारा का परिवार उनके क्रिकेट दौरों पर बने रहने की बात कहता आया है।
बता दे, अब खेल मंत्रालय के लिए पुजारा और जडेजा को अर्जुन अवार्ड देना मुसीबत बन गया है। इससे पहले पिछले साल शूटर अंजुम मौद्गिल भी अर्जुन अवार्ड नहीं ग्रहण कर पाई थी। वह मंत्रालय से लगातार कह रही हैं कि टोक्यो ओलंपिक में जाने से पहले उन्हें यह अवार्ड दे दिया जाए। मंत्रालय कोशिश कर रहा है कि अंजुम के साथ पुजारा और जडेजा को भी यह अवार्ड खेल मंत्री के हाथों दिला दिया जाए।