वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया लगी हुई है, इस वायरस से लड़ने के लिए सारी देशों की सरकारें तमाम कोशिशें कर रही है, इस महामारी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। अभी तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 562 हो गई है।
संक्रमित लोगों में से 512 लोगों का इलाज चल रहरा है, बुधवार को बिहार में एक, मध्यप्रदेश में पांच और तेलंगाना में तीन नए मरीज मिले हैं। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में तीन नए मरीज पाए गए।
इस वक्त पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है, महाराष्ट्रम में बुधवार को पांच नए संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 112 हो गई है। तेलंगाना में तीन नए मामले आए हैं, जिसके साथ कुछ संक्रमित लोगों की संख्या 39 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं और इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है।