कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार तमाम कोशिशें कर लोगों से सावधानियां बरतने की अपील कर रही है, साथ कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा है कि, कोरोना वायरस से खुद और अपने परिवार की रक्षा करें।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, लॉकडाउन के समय सरकार की तरफ से जारी किए निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। इसके साथ ही राज्य सरकारों से भी अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था।
पीए मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
बताते चलें कि, इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से सात लोगों की मौत हो चुकी है, और पहली बार एक दिन में 3 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में पाए गए हैं। इस वक्त महाराष्ट्र में 89 लोग संक्रमित पाए गए हैं।