भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वायरस के चलते एक बड़ा फैसला लिया है। जेपी नड्डा ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक महीने तक किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, आंदोलन एवं कोई भी जन सभाएं आयोजित नहीं करेंगी।
नड्डा ने कहा कि अगर पार्टी को कोई जानकारी देनी तो वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ज्ञापनों के माध्यम से सूचना देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं को कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए भी कहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भाजपा की संसदीय दल की बैठक में सांसदों को कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कहा था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सांसदों से कहा था कि सभी सांसद 15 अप्रैल तक कोई भी जन आंदोलन को शुरू करने से परहेज करें।