1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. कोरोना वायरस का कहर विमान कंपनियों पर, गिरा 10 फीसदी तक शेयर

कोरोना वायरस का कहर विमान कंपनियों पर, गिरा 10 फीसदी तक शेयर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस का कहर विमान कंपनियों पर, गिरा 10 फीसदी तक शेयर

कोरोना वायरस का कहर इस वक्त 40 से भी ज्यादा देशों पर पड़ रहा है, इसके साथ ही इस वायरस का असर शेयर बाजारों पर भी जमकर पड़ा है, अब विमानन कंपनियों की बात करे तो इसकी वजय से 10 फीसदी तक विमानन कंपनियों के शेयर गिरे हैं।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विमानन क्षेत्र का भविष्य नाकारात्मक दिख रहा है। बीएसई में इंडिगो का परिचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 9.99 फीसदी गिरकर 1,229.75 रुपए पर चल रहा था। स्पाइसजेट का शेयर भी 6.06 फीसदी गिरकप 82.10 रुपए पर चल रहा था। परिचालन बंद कर चुकी कंपनी जेट एयपवेज का शेयर भी 4.84 फीसदी गिरकर अपने निचले स्तर 24.55 रुपए पर चल रहा था।

इसके साथ ही खबरों की माने तो कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री दक्षिण-पूर्वी एशिया के देशों की टिकटें रद्द कर रहे हैं। इस कारण विमानन क्षेत्र के भविष्य का परिदृश्य नकारात्मक हो गया है।

चीन के बाहर भी कोरोना वायरस की फैलने के चलते वैश्विक बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इसकी वजह से निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। लगातार छह दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। इन छह दिनों में निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...