केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों को उनकी स्थिति को देखते हुए एंटी एचआईवी ड्रग मिश्रण लोपिनाविर और रिटोनाविर दी जा सकती हैं।
क्लीनिकल मैनेजमेंट ऑफ कोविड-19 नाम से जारी गाइडलाइन में मंत्रालय ने मधुमेह और फेफड़े के रोगों से ग्रस्त 60 साल से उपर के मरीजों को लोपिनाविर और रिटोनाविर का मिश्रण देने के निर्देश दिए है।
अधिकारियों के अनुसार विशेषज्ञों की कमेटी, एम्स, एसीडीसी और विश्व स्वास्थय संगठन से जुड़े लोगों ने गाइडलाइन देखने के बाद इस तरह की दवा देने की सिफारिश की है।