भाजपा सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरूवार को एफआईआर दर्ज की है। उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दो शवों के दाह संस्कार को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप है।
बांकुड़ा से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता जयदीप चटृोपाध्याय ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा सांसद ने सोशन मीडिया पर कहा था कि अधिकारियों से दो शवों के दाह संस्कार करने में गलती हुई है। उन्होंने दावा किया कि मृतकों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।
चटृोपाध्याय ने कहा कि सांसद खुद एक डाॅक्टर हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना किसी रिपोर्ट को देखे, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 महामारी के समय में अफवाह फैलाने की कोशिश की।
वहीं इस पर भाजपा सांसद ने पलटवार करते कहा, परीक्षण के परिणाम आने से पहले ही प्रशासन ने कैसे शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। अधिकारियों ने सरकारी अस्पाल में दो व्याक्तियों के शवों का अंतिम संस्कार 12 अप्रैल को आधी रात में किया था। हालांकि कुछ लोगों ने दावा किया था कि उन दोनों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई थी।