भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में इसे महामारी घोषित कर स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहाल, मॉल इत्यादि बंद कर दिया गया है। वहीं, इस वायरस का कहर इस वक्त 80 से भी ज्यादा देशों में देखने को मिल रहा है। शेयर मार्केट पर भी इसका जोरदार असर देखने को मिला, आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में फिर से जबरदस्त गिरवाट देखने को मिली।
शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1591.80 अंक यानी 4.67 फीसदी की ढलान के साथ 32,511.68 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446.85 अंक यानी 4.49 फीसदी की गिरावट के साथ 9508.35 के स्तर पर खुला।
बाजार खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट में निवेशकों के छह लाख करोड़ से भी ज्यादा पैसे डूब गए। वहीं, शुक्रवार को सुबह लोअर सर्किट लगने के कारण बाजार के खुलते ही ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। लेकिन बाद में एक दिन में सेंसेक्स ने 4.715 अंकों की रिकवरी की थी। आज सुबह 10:22 बजे तक बीएसई का सेंसेक्स 1609.04 अंक गिरकर 32,494.44 के स्तर पर है। निफ्टी 438.20 अंक से फिसलकर 9517 पर कारोबार कर रहा है।
इस वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंक आगे आ रहे हैं। यूएस फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है। इसके तहत अब बैंक 0 से 0.25 की ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराएगा।