1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राजधानी दिल्ली में कोरोना के 3372 नए मरीज आए सामने, 46 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 3372 नए मरीज आए सामने, 46 की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राजधानी दिल्ली में कोरोना के 3372 नए मरीज आए सामने, 46 की मौत

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगतार सामने आ रहे हैं। यहां रोज सैंकड़ों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 3,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,67,822 के पार पहुंच गए।

इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 58 संक्रमितों की मौत हुई थी। शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 46 मरीजों की मौत हो गयी। मरने वालों की यह संख्या 70 से अधिक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है। अब तक यहां कुल 5,193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार से नीचे आ गई है। रिकवरी रेट 86.96% है और एक्टिव मरीज़ 11.09% हैं। डेथ रेट 1.94% और पॉजिटिविटी रेट 5.85 प्रतिशत है। वही, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6% से नीचे आ गया है। अब शहर में कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2231 हो गई है।

राजधानी में अभी कुल 30867 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी थी कि शुक्रवार को राजधानी में 11797 आरटी-पीसीआर जांच और 47337 रैपिड एंटीजन जांच की गई है। दिल्ली में शुक्रवार को कुल 59134 जांच की गई थी। अगर पिछल दस दिनों की बात करें तो मृत्यु 0.88 प्रतिशत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...