देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है वहीं दिल्ली और मुंबई ये दो शहर ऐसे है जो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुए है।
भारत में कोरोनावायरस से 3 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं और 12 हजार 200 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है।
वहीं अगर बात करे दिल्ली की तो दिल्ली में एक ही दिन में अब तक सबसे अधिक मरीज मिले है। आपको बता दे, दिल्ली में एक ही दिन में 2800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है।
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 49,979 हो गयी है। सरकार के मुताबिक 99 लोग एक ही दिन में इस बीमारी से मारे गए और अब तक कुल मौत का आंकड़ा 1969 हो गया है।
ज्ञात हो, अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपए कर दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया था।