1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार, अब तक 81989 की मौते

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार, अब तक 81989 की मौते

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार, अब तक 81989 की मौते

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार रात 50 लाख के पार पहुंच गए। केवल 11 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख से बढ़कर 50 लाख पहुंच गया है। इस दौरान पिछले 11 दिन में 10 लाख संक्रमित मामले सामने आए है। वहीं अच्छी बात यह है कि इससे ठीक होने वालों की संख्या भी 39,26,096 हो गई हैं।

अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों में भारत सबसे आगे है, उसके बाद ब्राजील और फिर अमेरिका है। विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित लोगों के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है जबकि मृतकों के आंकड़ों के लिहाज से अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे स्थान पर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...