देश में शुक्रवार को पहली बार एक दिन में 11 हजार से ज्यादा मामले मिले है। जिसके बाद देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख के पार पहुंच गई है। अकेले महाराष्ट्र में ही अब तक संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 11,458 नए मामले सामने आए है और 386 लोगों की मौत हो गई है।
जिसके बाद शनिवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,45,779 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है।
जबकि 1,54,330 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बाकी देशों की तुलना में भारत में मृत्युदर काफी नियंत्रित हैं। इसके बावजूद हर तीसरे या चैथे दिन में एक हजार मौत दर्ज की जा रही है। इसे लेकर राज्यों से चर्चा की जा रही है।