1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. कोयला पर कोरोना असर, फरवरी में घटा 14 प्रतिशत आयात

कोयला पर कोरोना असर, फरवरी में घटा 14 प्रतिशत आयात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोयला पर कोरोना असर, फरवरी में घटा 14 प्रतिशत आयात

कोरोना वायरस का असर खेल, शेयर बाजारों, तेल तथा लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, फिलहाल अभी की बात करे तो इस वक्त इसका प्रभाव कोयले के आयात पर भी पड़ा है। उद्योग आंकड़ो के मुताबिक फरवरी में कोयले का आयात 14.1 प्रतिशत घटकर 1.70 करोड़ टन पर आ गया है।

एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों से मिली जानकारी की माने तो, फरवरी, 2019 में देश का कोयला आयात 1.98 करोड़ टन था। इसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने बताया कि, ‘जैसी संभावना थी फरवरी में कोयला आयात कम रहा है। घरेलू उपलब्धता बढ़ने, नॉन कोकिंग कोल कीमतों में उतार-चढ़ाव और कोरोना वायरस महामारी को लेकर अनिश्चितता की स्थिति की वजह से कोयले का आयात घटा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि, आगे चलकर कीमतों में और गिरावट आ सकती है और आयात मांग सुस्त रह सकती है।

बताते चलें कि, फरवरी, 2020 में कुल आयात में नॉन-कोकिंग कोल का हिस्सा 1.22 करोड़ टन रहा। जनवरी में इसका आयात 1.23 करोड़ टन से अधिक रहा था। इसी तरह कोकिंग कोयले का आयात फरवरी में 31.5 लाख टन रहा, जो इससे पिछले महीने 39.5 लाख टन था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...