1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना : कन्नौज में मिले पांच नए मरीज, प्रदेश में कुल 3673 संक्रमित

कोरोना : कन्नौज में मिले पांच नए मरीज, प्रदेश में कुल 3673 संक्रमित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना : कन्नौज में मिले पांच नए मरीज, प्रदेश में कुल 3673 संक्रमित

यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को पांच और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये सभी लोग मुंबई से लौटे थे। दो दिनों में यहां 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कन्नौज जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। इनमें 7 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

प्रदेश में मंगलवार को मिले थे 112 मरीज 

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 112 मरीज सामने आए थे। कुल मरीजों की संख्या 3664 हो गई थी। हालांकि 115 मरीजों को विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1709 रह गई है। संक्रामक रोग निदेशालय के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि यूपी में अब तक कोरोना वायरस से 82 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े प्रदेश के 75 में से 74 जिलों के हैं। अब तक 1873 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...