1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना के चलते क्रिकेटर बना डिलीवरी बॉय, पढ़िए

कोरोना के चलते क्रिकेटर बना डिलीवरी बॉय, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना के चलते क्रिकेटर बना डिलीवरी बॉय, पढ़िए

कोरोना वायरस ने दुनिया के लगभग हर कोने में तबाही मचाई है। वैक्सीन ने होने के कारण हर कोई इस महामारी से परेशान है। एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे आप सुनते ही इमोशनल हो जाएंगे। पढ़िए,

मामला नीदरलैंड से सामना आया है जहां नीदरलैंड क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी क्रिकेट बंद होने की वजह से डिलीवरी बॉय बन गया है। इस खिलाड़ी का नाम है पॉल वैन मिकेन। पॉल ने खुद बताया है कि क्रिकेट के बंद होने की वजह से वह उबर ईट नाम की कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहे हैं।

पॉल वैन मिकेन ने इमोशनल ट्वीट कर अपनी परेशानी को दुनिया के साथ शेयर किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा – ” आज क्रिकेट खेला जाना चाहिए था, अब मैं इन सर्दियों में उबर ईट की डिलीवरी कर रहा हूं। चीजें जब ऐसे बदलती है तो मजाक लगता है। हंसते रहो साथियों। ”

अगर कोरोना न होता तो 14 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल खेला जाता। इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड की टीम भी हिस्सा लेती।

कोरोना महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...