1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी के संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा

पीएम मोदी के संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम मोदी के संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा

पीएम मोदी के संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। पीएम ने खुद मंगलवार दोपहर को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और लोगों से जुड़ने की अपील की।

 

अब इस संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि आज को संबोधन में कृपया कर देश को बताएं कि चीनियों को भारत की धरती से आप कब खदेड़ेंगे।

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से सुनना चाहूंगा कि चीन, भारतीय क्षेत्र को कब छोड़ेगा लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूं कि प्रधानमंत्री में ये बताने की हिम्मत नहीं होगी, प्रधानमंत्री चीन के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे।

 

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से वह अपने संबोधन में कोरोना महामारी पर बात कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आनेवाले त्योहारों के बीच सरकार ज्यादा एहतियात बरतने के लिए पहले भी कह चुकी है।

 

ऐसे में उनके इस संबोधन को इस संबंध में भी जोड़ा जा सकता है। वैसे पीएम मोदी के ऐसे अचानक होने वाले संबोधन में लोगों के मन में उत्सुकता तो होती ही है,लेकिन डर भी बना रहता है कि आखिर वह अब क्या घोषणा करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...