1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिहारी मजदूरों को बॉर्डर तक छोड़ रही है कांग्रेस: नहीं किया इंतज़ाम, पढ़िए

बिहारी मजदूरों को बॉर्डर तक छोड़ रही है कांग्रेस: नहीं किया इंतज़ाम, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिहारी मजदूरों को बॉर्डर तक छोड़ रही है कांग्रेस: नहीं किया इंतज़ाम, पढ़िए

एक कहावत तो आपने सुनी होगी “”भूखे पेट भजन न होय गोपाला”” लेकिन यह कहावत भी अब झुठलाती हुई दिखाई दे रही है मामला मजदूरों से जुड़ा हुआ है।

जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन जारी है तो वहीं सरकारों के द्वारा भी लोगों के लिए आश्वासन की झड़ी लगा दी है लेकिन आप जो देख रहे हैं वह तस्वीरें कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही हैं।

दरअसल राजस्थान में काम करने वाले बिहार के मजदूर अब भूखे पेट पदयात्रा कर बिहार के लिए प्रस्थान कर चुके हैं मजदूरों का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा उनको पैसा नहीं दिया गया और सरकार से कोई सहायता नहीं मिली।

जिसके चलते उन्हें खाने के भी लाले पड़ गए जिसके बाद मजदूरों ने पदयात्रा कर अपने मंतव्य तक पहुंचने के लिए कदम उठाया। आज पदयात्रा कर उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर पहुंचे मजदूरों को भी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर जंगल में छुड़वा दिया।

वहीं मजदूरों ने बताया कि वह 4 दिनों से बिना कुछ खाए पानी के सहारे लगातार चल रहे हैं और सिर्फ अपने साथ में रखे हुए चूरा और पानी से दिन निकाल रहे हैं एवं जब हमारे संवाददाता ने मजदूरों से बात की जो मजदूरों ने बताया कि उन्हें कई दिनों से रोटी-चावल भी नसीब नहीं हुआ और अपनी बातों को कहते हुए गरीब मजदूर की आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली और गला रूंध गया।

मोदी व नीतीश सरकार से अपील की वह किसी तरीके से सुरक्षित उन्हें उनके घर तक पहुंचाएं वह 10 रुपये कमाने वाले लोग हैं यदि उनको कुछ हो गया तो उनके परिवार का क्या होगा।

अब देखना होगा कि क्या इस तरीके से मजदूरों पर आई पीड़ा को बिहार में बैठी नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार सुनेगी या मजदूर यूं ही इस पीड़ा को झेलकर भूखे पेट पदयात्रा को मजबूर होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...