हाथरस की निर्भया जिस तरह से हैवानों की दरिंदगी का शिकार हुई है, उसे लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जो योगी सरकार के लिए परेशानी बन सकती है।
हाथरस की निर्भया 15 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही और आखिरकार मंगलवार को दिल्ली सफ़दरगंज के अस्पताल में दम तोड़ दिया और पुलिस ने रातोरात अंतिम संस्कार भी कर दिया।
जिसमें पीड़िता के घरवालों का आरोप है कि उनकी अनुपस्थिति में ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। जिससे यूपी पुलिस और योगी सरकार को इस मामले को लेकर लगातार घेरा जा रहा है और योगी सरकार से राहुल-प्रियंका गाँधी ने इस्तीफा तक की मांग की है।
इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘महिला विरोधी भाजपा सरकार महिला सुरक्षा के मामले में विफल साबित हुई है। भाजपा देश की बेटियों की सुरक्षा करने में नाकाम हुई है। देश का हर व्यक्ति कह रहा है- ‘ हमारी बेटियों को सुरक्षा दो; नहीं तो, सत्ता छोड़ दो’
महिला विरोधी भाजपा सरकार महिला सुरक्षा के मामले में विफल साबित हुई है। भाजपा देश की बेटियों की सुरक्षा करने में नाकाम हुई है। देश का हर व्यक्ति कह रहा है- ' हमारी बेटियों को सुरक्षा दो; नहीं तो, सत्ता छोड़ दो'#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/6bAXxG5GiF
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अपने ट्वीट पर योगी सर्कार पर हमला करते हुए कहा था कि “मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूँ- परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया ? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप ?
मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूँ-
परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया?
पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए?
और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप? pic.twitter.com/Q2qPcDXDTT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2020
उन्होंने आगे कहा “हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी। लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई। आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई। यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं। मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती। ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है। जनता को जवाब चाहिए।”
हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी। लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई। आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई।
यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं। मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती। ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है। जनता को जवाब चाहिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
राहुल गाँधी में अपने एक ट्वीट में कहा था कि UP के ‘वर्ग-विशेष’ जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला। सरकार ने कहा कि ये फ़ेक न्यूज़ है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया। ना तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फ़ेक थी, ना ही पीड़िता की मौत और ना ही सरकार की बेरहमी।”
उन्होंने आगे कहा “दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता। UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है।इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!”
दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता।
UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है।
इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2020
बता दें कि 14 सितंबर की सुबह हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र में बूलगढ़ी गांव में इस निर्भया कांड को चार लोगों ने अंजाम दिया था। युवती खेत में चारा काट रही थी तभी गांव के ही चार युवक वहां पहुंचे और लड़की को खींचकर बाजरे के खेत में ले गए, जहां उन चारों ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया।