एमपी में 28 सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले है और इस समय बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में जान झोंकी हुई है। इसी बीच कांग्रेस से बीजेपी में लैंड हुए सिंधिया भी जमकर रैलियां कर रहे है लेकिन उनकी एक रैली विवादों में आ गई है।
दरअसल हुआ ऐसा की मंधाता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सिंधिया जी की जनसभा थी और वो उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इसी बीच खबर आती है की एक 80 साल के किसान की अचानक मौत हो गई है।
आज मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मुंदी में भाजपा उम्मीदवार श्री नारायण पटेल जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
क्षेत्र की मेरे परिवार की जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए आप सभी का धन्यवाद एवं आभार। pic.twitter.com/FbEI2NSYMr
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 18, 2020
जब किसान की मौत हुई तो उस वक्त सिंधिया वहां नहीं थे और जब वो उस जनसभा में गए तो उस समय तक शव को वहां से हटाया जा चुका था वहीं उन्होंने एक मिनट का मौन रखने के बाद ही सभा को संबोधित किया।
लेकिन उस किसान की मौत पर भी अब राजनीति शुरु हो गई है और कांग्रेस ने इस पुरे मामले में बीजेपी को जमकर घेरा है। एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर इस खबर से संबंधित दो ट्वीट किए गए है।
बीजेपी के कार्यक्रम में किसान की मौत,
—बीजेपी की भाषणबाज़ी फिर भी जारी रही;आज बीजेपी के कार्यक्रम में एक किसान की मौत हो गई लेकिन बीजेपी के बेशर्म नेताओं ने कार्यक्रम नहीं रोका। किसान की लाश पड़ी रही और बेशर्म भाजपाई ताली बचाते रहे।
शिवराज जी,
जनता से न सही, भगवान से तो डरो..! pic.twitter.com/Lbu2LlgA9F— MP Congress (@INCMP) October 19, 2020
पहले ट्वीट में लिखा गया है, आज बीजेपी के कार्यक्रम में एक किसान की मौत हो गई लेकिन बीजेपी के बेशर्म नेताओं ने कार्यक्रम नहीं रोका। किसान की लाश पड़ी रही और बेशर्म भाजपाई ताली बचाते रहे।
मृतक किसान के परिजनों का खुलासा,
—पानी के अभाव में हुई किसान जीवन सिंह की मौत;कल बीजेपी की मांधाता की सभा में मरने वाले किसान के बेटे ने बताया कि उनके पिता स्वस्थ्य थे, बीजेपी की गाड़ी उन्हे घर से ले गई थी एवं पानी नहीं मिलने से उनकी मौत हुई है।
शिवराज जी,
कब तक मौन रहोगे..? pic.twitter.com/m2b9EuHwrs— MP Congress (@INCMP) October 19, 2020
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी की गाड़ी उस किसान को उनके घर से ले गई थी एवं पानी नहीं मिलने से उनकी मौत हुई है। ऐसा उस किसान के परिवार का कहना है जिसका वीडियो भी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है।
आपको बता दे, एमपी में अगले महीनें 28 सीट पर चुनाव होने है लेकिन उससे पहले महिला मंत्री के सम्मान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।
दरअसल यह पूरा मामला पूर्व सीएम कमलनाथ की एक टिपण्णी के बाद शुरु हुआ जिसमें उन्होंने सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमंते तत्र देवताः के देश में कमलनाथ जी ने बहन इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी कर केवल उनका नहीं,बल्कि हर बहन-बेटी का अपमान किया है।
कांग्रेस के महिला विरोधी निकृष्ट बयानों के विरुद्ध भोपाल में मौन धरना के पश्चात विचार साझा किया।https://t.co/WynBUz7TjR https://t.co/yR3IInVmzu pic.twitter.com/ygjuXDwv5L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 19, 2020
इमरती देवी पहले कांग्रेस में ही थी लेकिन बाद में सिंधिया के आने के बाद बीजेपी में शामिल हो गई और अब बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
कमलनाथ के इस बयान के बाद इमरती देवी ने सोनिया गांधी से उन्हें हटाने की विनती की है और उधर सीएम शिवराज उनके सम्मान में धरने पर बैठ गए है। उन्होनें आज अपने अनशन की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर भी की है।
उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के बयान से उनके और कांग्रेस का चाल, चरित्र और असली चेहरा उजागर हुआ है।