1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा सांसद अखिलेश यादव की आपत्ति पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- मुसलमानों का वोट चाहने वालों को ‘अब्बाजान’ शब्द से परहेज क्यों?

सपा सांसद अखिलेश यादव की आपत्ति पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- मुसलमानों का वोट चाहने वालों को ‘अब्बाजान’ शब्द से परहेज क्यों?

'अब्बाजान' 'abba jaan' कोई असंसदीय शब्द नहीं है और मुस्लिम (Muslim) वोट की चाहत रखने वाले लोगों को आखिर इस शब्द से परहेज क्यों है। ये कहना है सीएम योगी का। उन्होंने कहा कि उन्हें मुस्लिम वोट तो चाहिए पर इस शब्द से परहेज क्यों है। क्या यह असंसदीय शब्द है? नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है और किसी को भी इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

By: Amit ranjan 
Updated:
सपा सांसद अखिलेश यादव की आपत्ति पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- मुसलमानों का वोट चाहने वालों को ‘अब्बाजान’ शब्द से परहेज क्यों?

लखनऊ : ‘अब्बाजान’ ‘abba jaan’ कोई असंसदीय शब्द नहीं है और मुस्लिम (Muslim) वोट की चाहत रखने वाले लोगों को आखिर इस शब्द से परहेज क्यों है। ये कहना है सीएम योगी का। उन्होंने कहा कि उन्हें मुस्लिम वोट तो चाहिए पर इस शब्द से परहेज क्यों है। क्या यह असंसदीय शब्द है? नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है और किसी को भी इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने ‘अब्बाजान’ शब्द के इस्तेमाल पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन में सुधार करना कांग्रेस का एजेंडा कभी नहीं रहा, जिसने उत्तर प्रदेश पर सबसे ज्यादा समय तक शासन किया। बीजेपी नेता ने कहा कि सपा का भी विकास का कोई एजेंडा नहीं है जबकि बसपा अध्यक्ष ने खुद यह स्वीकार किया था कि वह अब अपनी मूर्तियां नहीं लगाएंगी और दोबारा सत्ता में आने पर प्रदेश के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे।

बीजेपी 403 में से 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी

वहीं उत्तराखंड और गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश में भी नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि, ”बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है। यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारा मानना है कि पार्टी किसी व्यक्ति से बड़ी होती है और देश पार्टी से बड़ा होता है। बीजेपी किसी परिवार या खानदान की पार्टी नहीं है। मैं आज प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और कल एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह भी काम कर सकता हूं। यहां पद नहीं बल्कि व्यक्ति का कार्य ही उसे महत्वपूर्ण बनाता है।”

वहीं जब सीएम योगी से अब्बाजना शब्द को लेकर सवाल पूछा गया कि आखिर अब्बाजान कहकर वह क्या संदेश देना चाहते हैं, योगी ने कहा, ”संदेश बहुत स्पष्ट है और लोग समझ रहे हैं।”

राष्ट्रवाद और विकास होगा एजेंडा 

सीएम योगी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 403 में से 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने के बारे में पूछे जाने पर योगी ने हैदराबाद की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”ओवैसी भाग्य नगर से आए हैं और वह अपना भाग्य आजमाने के लिए स्वतंत्र हैं।” आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास ही उनका एजेंडा होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...