उत्तर भारत के कई राज्यों में अलग–अलग दिन बारिश हो रही है जिससे किसानों के खेत में खड़ी फसल और खेत में रखी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
अभी हाल ही में जिन किसानों ने फसल की कटाई कर ली थी परन्तु उनकी फसल खेत में ही सूखने के लिए रखी हुई थी अभी हाल में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से उसे काफी नुकसान पहुंचा है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुँचाया है। इस बेमौसम बारिश में फसल नुकसानी के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि भी हुई है।
नुकसानी के भरपाई के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार ने किसानों के फसल नुकसानी का आकलन करने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में बारिश हुई है उन जिलों में कृषि विभाग तथा जिलाधिकारियों नुकसानी का आकलन करने के निर्देश दिये गये हैं और नुकसानी के आधार पर किसानों को सहायता राशि दी जाएगी।