मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये मंत्र ‘जान भी जहान भी’ पर काम कर रहे हैं।
भारत सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति को सुधारने पर काम कर रहे हैं।
लाकडाउन के कारण पर्यटन में नुकसान हुआ है, परंतु पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में स्थितियां फिर सुधरेंगी।
उन्होंने कहा, प्रदेश के 9 पर्वतीय जिले जो कोरोना के प्रभाव से मुक्त हैं, वहां एनएच, मनरेगा के काम, सभी बातों का ध्यान रखते हुए शुरू किए गए हैं।