1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वैलेंटाइन डे पर नक्सलियों पर फिदा हुई छत्तीसगढ़ पुलिस, कराई शादी

वैलेंटाइन डे पर नक्सलियों पर फिदा हुई छत्तीसगढ़ पुलिस, कराई शादी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वैलेंटाइन डे पर नक्सलियों पर फिदा हुई छत्तीसगढ़ पुलिस, कराई शादी

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पुलिस ने वैलेंटाइन डे के दिन एक अनोखा काम किया है। पुलिस द्वारा किये गये इस काम पर देश में छत्तीसगढ़ पुलिस की काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, पुलिस ने प्यार के इस खास दिन पर 15 पूर्व नक्सलियों की शादी कराई है। आपको बता दें कि हाल ही में इन नक्सलियों ने सरेंडर किया था।

इस मौके पर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक बल्लव ने बताया कि पिछले 6 महीनों से ये सभी लोग अपना हथियार छोड़कर मुख्यधारा में वापस आ गये हैं। इतना ही नहीं उस दौरान सभी लोगों पर काफी इनाम भी घोषित किया गया था। अब इनकी शादी करा दी गई है। आपको बता दें कि इस मौके पर इन सभी के परिजन भी मौजूद थे।

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का वह जिला है, जहां आज भी नक्सलियों का प्रभाव काफी संख्या में है। इन इलाकों में काफी समय से पुलिस-प्रशासन नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। प्रशासन का यही प्रयास है कि इनको मुख्यधारा में लाकर एकबार फिर अच्छा जीवन जीने का मौका दिया जाय।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...