1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार, जमकर बहा रहे पसीना

चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार, जमकर बहा रहे पसीना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार, जमकर बहा रहे पसीना

फैंस को 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा को सबसे अहम खिलाड़ी माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में 2-1 से मिली जीत में पुजारा ने बल्ले से अहम योगदान दिया था। पुजारा इस सीरीज में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक की बदौलत 521 रन बनाने में कामयाब रहे थे।

बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा – ” इंतजार खत्म। चेतेश्वर पुजारा की नेट्स पर वापसी। उन्होंने फिर से वही करना शुरू कर दिया है, जो वो सबसे ज्यादा करना पसंद करते हैं। गेंदबाज भी लंबे समय तक के लिए तैयार। ”

पुजारा पर सबकी नज़रें होने की एक वजह 2018-19 की सीरीज में उनका मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतना है। पुजारा ने नेट्स गेंदबाजों की गेंदों पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इन नेट्स गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्चिन भी शामिल हैं, जो भारतीय टीम के साथ दौरा कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...