{ सुरेंद्र लडवाल की रिपोर्ट }
लॉकडाउन पार्ट टू के दौरान टनकपुर में एक युगल शादी के बन्धन में बंधा। प्रशासन की अनुमति पर दोनों ने लॉकडाउन नियमों को पालन करते हुए घर पर ही अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए।
घसियारा मंडी वार्ड में पूजा निषाद के आवास पर विवाह का आयोजन हुआ। इस दौरान वर-वधू ने हाथों में ग्लब्स और मुंह में मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विवाह रस्में पूरी की।
वही विवाह के दौरान पुरोहित ने भी मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूूरी का पालन करते हुए विवाह संपन्न कराया। विवाह में शामिल वर और वधू पक्ष के पांच सदस्यों ने भी सोशल डिस्टेंस के नियमों के तहत विवाह में शिरकत की।
नेशनल कराटे में चैम्पियन रही कोच दुल्हन पूजा और दूल्हे राजीव ने इस शादी को यादगार बताया, साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने की अपील की है ।