पूरा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग लड़ रहा है। देश की इस लड़ाई में हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है। इसी बीच कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में मदद के लिए चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने पीएम-केयर्स फंड में अगले एक साल तक हर माह अपने वेतन से 50,000 रूपये दान देंगे।
सूत्रों ने एएनआई को बताया कि मार्च में सीडीएस ने संबधित अधिकारियों को लिखा था कि अगले एक साल के लिए उनके वेतन से 50,000 रूपये काटे जाएं और पीएम-केयर्स फंड में जमा किए जाएं। इससे पहले मार्च में बनाए गए पीएम-केयर्स में सीडीएस ने अन्य सभी रक्षा सेवाओं के कर्मियों के साथ एक दिन का वेतन भी दान किया था।