बागपत : बागपत के अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव जमाती के फरार होने का मामला सामने आया है। वहीं जनपद की 11 चौकियों को अलर्ट किया गया है । हरियाणा के सोनीपत जनपद, यूपी के ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर के एसपी से की जा रही बातचीत। साथ ही नेपाल बॉर्डर से सटे जनपद पीलीभीत के कप्तान को फरार हुए जमाती की भेजी गई फ़ोटो, तलाश शुरू कर दी गई है।
खेकड़ा व आसपास के इलाके में नाकाबंदी की गई है, मुखबिर तंत्र को भी किया गया सक्रिय। एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जमाती के जाने की आशंका जताई है। पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे व आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटा है प्रशासन। जमाती के फरार होने से प्रशासन में मचा हुआ है हड़कम्प, अभी तक नही लग सका फरार जमाती का कोई सुराग ।