1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. CAA : बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा घर-घर जाकर जनता को करें जागरुक- राज्यमंत्री रामकिशन रावत

CAA : बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा घर-घर जाकर जनता को करें जागरुक- राज्यमंत्री रामकिशन रावत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
CAA : बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा घर-घर जाकर जनता को करें जागरुक- राज्यमंत्री रामकिशन रावत

थराली ब्लॉक सभागार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंडल विस्तारीकरण,सीएए और एनआरसी के समर्थन के लिए बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जनजाति आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामकिशन रावत ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर CAA और NRC के मुद्दे पर आमजन को जागरुक करने के लिए कहा।

राज्यमंत्री रामकिशन रावत ने कहा कि CAA के फायदे आमजन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी जागरूकता अभियान चला रही है। विपक्ष द्वारा CAA  के मुद्दे पर जो झूठ फैलाया जा रहा है उसका जवाब हर व्यक्ति तक पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ता स्वयं देगा और विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम की स्थिति को दूर करेगा।

वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता राकेश जोशी ने कहा कि विपक्ष वर्तमान में वोट बैंक की राजनीति कर रहा है और देश में अराजकता का माहौल तैयार करवा रहा है। इस कानून से किसी भी तरह से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही है बल्कि नागरिकता देने के लिए ये कानून बनाया गया हैं।

वहीं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र भारती ने कहा कि ये कानून बाहर देशों में शोषित और प्रताड़ित अल्पसंख्यक समुदाय को भारत की नागरिकता देने के लिए बनाया गया है।

(मोहन गिरी की रिपोर्ट)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...