नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे दिल्ली को लेकर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन से पत्र लिखकर फौरन मदद की मांग की है। और उन्होंने लिस्ट जारी कर बताया कि दिल्ली के किन 6 अस्पतालों को ऑक्सीजन की अधिक आवश्यकता है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों के नाम बताते हुए बताया कि दिल्ली के राठी हॉस्पीटल, संतोम हॉस्पीटल, सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल, शांति मुकुंद हॉस्पीटल, तीरथ राम शाह हॉस्पीटल और यूके नर्सिंग हस्पीटल में ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
सिसोदिया ने पत्र में कहा कि दिल्ली के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण उत्पन्न स्थिति की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और इसी कारण कोविड अस्पतालों में ऑक्सजीन की मांग भी तेजी से बढ़ी है। केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है लेकिन दुख के साथ यह कहना पड़ा रहा है कि ऑक्सीजन को लेकर कुछ राज्य सरकारें जंगलराज की स्थिति पैदा कर रही है।
Delhi Deputy CM Manish Sisodia writes to Union Health Minister Dr Harsh Vardhan
“Police & senior officials of administration in Uttar Pradesh & Haryana are stalling the tankers carrying oxygen, delaying the tankers to reach Delhi hospitals on time,” the letter reads pic.twitter.com/xeXZ22syDg
— ANI (@ANI) April 22, 2021
उन्होंने आगे कहा कि मैंने खुद केन्द्रीय सरकार द्वारा दिल्ली के निर्धारित ऑक्सीजन वितरकों से फोन पर बात की। एयर लिक्विड के अधिकारी ने बताया कि कल उनके पानीपत स्थित प्लांट में हरियाणा के प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने पूरे दिन बैठे रहे और दिल्ली की आपूर्ति पूरी तरह रोके रखा। वहां से किसी तरह दिल्ली के लिए आवंटित 140 मि.टन की जगह सिर्फ 84 मी. टन ही दिल्ली के अस्पतालों में पहुंच पाई। आज भी वहां पर पुलिस की तैनाती है।
डिप्टी सीएम ने पत्र में आगे कहा कि, दो दिन पहले यूपी के मोदी नगर स्थित INOX प्लांट पर भी पुलिस ने इसी तरह का कब्जा किया था और यहां से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन निकलने में दिक्कत हुई। आज भी INOX दिल्ली के काफी अस्पतालों को निर्धारित ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं दे पाया। जिसकी वजह से दिल्ली के कई अस्पतालों में या तो ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है या फिर खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में कैसे मरीजों का इलाज होगा, कुछ समझ नहीं आ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली के अस्पताल और मरीज किसी हालात से गुजर रहे हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि केन्द्र सरकार दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जान बचाने के लिए दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन को दिल्ली में दिलवाना सुनिश्चित करें।