1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. 2024 तक रिलायंस का किराना के आधे बाजार पर कब्जा हो जाएगा

2024 तक रिलायंस का किराना के आधे बाजार पर कब्जा हो जाएगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
2024 तक रिलायंस का किराना के आधे बाजार पर कब्जा हो जाएगा

भारत का ई-कॉमर्स कारोबार दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता कारोबार है और आने वाले समय में अनुमान लगाया जा रहा है कि २०२४ तक यह लगभग 100 अरब डॉलर का हो जाएगा।

गोल्डमैन ने ‘ग्लोबल इंटरनेट-ई-कॉमर्स स्टीपेनिंग कर्व’ टाइटल से एक रिपोर्ट में कहा है कि  इस कारोबार में 27 फीसदी की कंपाउंड एनुएल ग्रोथ रेट देखने को मिल सकती है।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने रिटेल बिजनेस के लिए फेसबुक के जरिए ऑनलाइन किराना बाजार के आधे हिस्से पर कब्जा कर लेगी।

फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और जियो मार्ट के जरिए आरआईएल देश के किराना स्टोर को जोड़ने की योजना बना चुका है।

रिटेल की ऑनलाइन पहुंच के तेजी से ग्रोथ के जरिए इसके 10.7 फीसदी तक पहुंचने की संभावनाएं इस रिपोर्ट में जताई गई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...