पिछले कुछ समय में भारत ने चीन से आयात की जगह निर्यात में तेजी से उछाल देखने को मिला है। गलवान घाटी की घटना के बाद पूरे देश में #BoycottChina की मुहिम चल पड़ी और Make in India पर जोर दिया गया। इसका काफी असर देखने को भी मिल रहा है। कई कंपनियों ने चीन से आयात वाले अपने कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिए। इसके अलावा सरकार ने 371 उत्पादों के आयात पर धीरे-धीरे रोक लगाने का फैसला भी किया है और इस दिशा में जोरो पर काम जारी है। जिसका असर चीन से आयात में भारी गिरावट देखने को मिला और निर्यात में काफी वृद्धि हुई है
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून के महीने में चीन को किए जाने वाले निर्यात में 78 फीसदी का भारी उछाल आया है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चीन ने कोरोना महामारी पर काबू पा लिया है, जिसके कारण वहां निर्यात में तेजी आई है।