1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार की इस योजना से बदल रही बुंदेलखंड की तस्वीर

योगी सरकार की इस योजना से बदल रही बुंदेलखंड की तस्वीर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
योगी सरकार की इस योजना से बदल रही बुंदेलखंड की तस्वीर

महोबा:  प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, इसके साथ ही  लगातार विकास की गाथाएं लिखी जा रही है। अर्जुन सहायक परियोजना से योगी सरकार बुंदेलखंड की तस्वीर बदल देगी। इस  योजना से बुंदेलखंड के तीन जिले महोबा, हमीरपुर, बांदा को लाभ पहुंचेगा।

इस योजना से  बुंदेलखंड के हर घर को नल से जोड़ा जायेगा, और हर घर में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को लेकर सीएम योगी का मानना है कि साफ पानी की वजह से लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक होगा और बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। अर्जुन सहायक परियोजना की लागत 2600 करोड़ बताई जा रही है जिससे तीनों जनपद के किसानों को फायदा पहुंचेगा।

क्या है अर्जुन सहायक परियोजना

बता दें कि धसान नदी और लहचूरा बांध में अधिक पानी होने पर उसे छोड़ने से न सिर्फ पानी की बर्बादी होती थी बल्कि किसानो की फसलें भी जलमग्न हो जाती थी। अब अर्जुन सहायक परियोजना के जरिए पानी को संरक्षित किया जाएगा और इससे कबरई बांध,अर्जुन बांध और चन्द्रावली नदी में जलापूर्ति की जाएगी।

अर्जुन सहायक परियोजना का लाभ

168 गांवों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा.

उनकी पीने के पानी की समस्या खत्म होगी और सभी गांवो को शुद्ध जल प्राप्त होगा.

1.5 लाख से ज्यादा किसानो को इस परियोजना का लाभ मिलेगा.

बांदा, मोहबा और हमीरपुर के लोगों को खेती करने में आसानी होगी.

बारिश के पानी का सही उपयोग होगा.

नहर निर्माण से पानी को सही तरह से उपयोग किया जाएगा.

तीन बांधों को जोड़कर पानी का स्तर बढाया जाएगा, इसकी मदद से अन्य क्षेत्र के किसानो को भी लाभ होगा उन्हें भी पानी सही मात्रा में खेती के लिए प्राप्त होगा.

किसानो को इस परियोजना से एक उम्मीद है.

इस योजना से 15000 हेक्टर भूमि की सिंचाई संभव होगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...