1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. CNG के इन 5 गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने का शानदार मौका, जल्द करें

CNG के इन 5 गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने का शानदार मौका, जल्द करें

By: Amit ranjan 
Updated:
CNG के इन 5 गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने का शानदार मौका, जल्द करें

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ती कीमतों पर अगर आप CNG गाड़ियों को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद शानदार है। दरअसल, इस महीने मारुति सुजुकी और ह्दूंदै अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट (CNG Cars Discount Offers) दे रही हैं। इन सीएनजी कारों में Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी), Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी), Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो), Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी) और Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी सीएनजी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताएंगे।

Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी)

अगर आप इस जून महीने में Maruti Suzuki Alto के CNG मॉडल को खरीदते हैं, तो आपको कुल 34,000 रुपये तक की बचत होगी। कंपनी की तरफ से इस पर,

15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

क्या है कीमत?

Maruti Suzuki Alto के CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.56 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.61 लाख रुपये तक जाती है।

कितने वेरिएंट्स में आती है?

Maruti Suzuki की Alto CNG भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं।

Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी)

इस जून Maruti Suzuki WagonR के CNG मॉडल पर कुल 24,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

क्या है कीमत?

Maruti Suzuki WagonR के CNG मॉडल मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.61 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.68 लाख रुपये तक जाती है।

कितने वेरिएंट्स में आती है?

Maruti Suzuki की WagonR CNG भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं।

Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी)

इस जून Hyundai Santro के CNG मॉडल पर कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

कितने वेरिएंट्स में आती है?

Hyundai Santro CNG भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Magna और Sport शामिल हैं।

क्या है कीमत?

Hyundai Santro के CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.06 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी)

अगर आप इस जून महीने में Hyundai NIOS के CNG मॉडल को खरीदते हैं, तो आपको कुल 15,000 रुपये तक की बचत होगी। कंपनी की तरफ से इस पर,

रुपये का कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कितने वेरिएंट्स में आती है?

Hyundai NIOS CNG भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Magna और Sport शामिल हैं।

क्या है कीमत?

Maruti Suzuki NIOS के CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.85 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.38 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी)

इस जून Hyundai Auraके CNG मॉडल पर कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें

रुपये का कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

क्या है कीमत?

Hyundai Aura के CNG मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.56 लाख रुपये है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...