{ बुलन्दशहर से DKS की रिपोर्ट }
देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जिला पुलिस भी सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने निजी संस्था के सहयोग से कालाआम चौराहा पर आमजन और पुलिस को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और मास्क वितरित किए गए।
उन्होंने आमजन से अपील की कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके बचाव से ही रोकथाम हो सकती है। जिस व्यक्ति को जुकाम व खांसी हो उससे दूरी बनाए रखें, खांसते अथवा छींकते समय मुंह व नाक को ढककर रखें। किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरंत निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें एवं विटामिन-C युक्त फल खाने से इस वायरल को काफी हद तक रोका जा सकता है। मांस-मछली एवं सी-फूड़ न खाएं। बाहर के खाने से परहेज रखें। कुछ भी खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं। हाथ मिलाने से बचें। बाहर से घर या आॅफिस पहुंचने पर हाथ साबुन से अवश्य धोएं।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार सहित क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र कुमार मिश्र, नगर कोतवाल अरुणा राय, टीएसआई कुलबीर सिंह राणा, पुनीत अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, अभय चंद्र, विशाल रस्तोगी, सूर्य भूषण मित्तल ‘डब्बू’ राजेश गुप्ता, आशुतोष त्यागी, शोभित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राजीव सिंघल आदि मौजूद रहे।