{ जावेद की रिपोर्ट }
खबर बुलंदशहर से है जहां एक 18 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है .
बताया जा रहा है कि हरदोई के रहने वाले मजदूर फूल सिंह को कल पत्नी व 2 बेटियों सहित ककोड़ के सैनी फार्म हाउस में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर मेंभेजा गया था।
कल प्रशासन ने देवला से हरदोई पैदल जाते मजदूर परिवार को क्वारंटाइन भेज दिया था। वही इस मामले में डीएम का कहना है कि बच्ची पहले से बीमार थी।
18 वर्षीय आरती टीवी की बीमारी से ग्रस्त थी जिसकी अचानक सोमवार को तबीयत शाम 4:00 बजे नासाज हो गई .
तबीयत इतनी बिगड़ गई की जब तक 200 मीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर पहुंचे तब तक आरती ने अपनी सांसे छोड़ दी ,जिससे उसकी मौत हो गई,
मजदूर परिवार ने प्रशासन से बेटी की बीमारी की बात छुपाई थी। हालांकि इस वक़्त अधिकारी मौके है और बच्ची की मौत से जुड़ी हर जानकारी ले रहे है।