1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बसपा सांसद मलूक नागर व उनके भाई के घर, ऑफिसों पर आयकर विभाग ने छापा मारा

बसपा सांसद मलूक नागर व उनके भाई के घर, ऑफिसों पर आयकर विभाग ने छापा मारा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बसपा सांसद मलूक नागर व उनके भाई के घर, ऑफिसों पर आयकर विभाग ने छापा मारा

बसपा सांसद मलूक नागर व उनके भाई के घर, ऑफिसों पर आयकर विभाग ने छापा मारा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से बसपा सांसद मलूक नागर व उनके भाई के घर, ऑफिसों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने हापुड़ स्थित मिल्क प्लांट और नोएडा के सेक्टर 50 और सेक्टर 55 में स्थित सांसद मलूक नागर व उनके भाई लखीराम के घर पर छापा मारा है।

खबर के मुताबिक, आईटी की टीम और पुलिस ने ऑफिर और घर को चारों तरफ से घेर लिया है, जिससे रेड के दौरान किसी तरीके की परेशानी ना हो।

सुबह शुरू हुई छापेमारी में नोएडा पुलिस की 50 टीमें लगी हैं। इसके अलावा 50 अलग-अलग स्थानों पर भी छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी का दायरा बढ़ भी सकता है।

वहीं, अब तक यह जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि आयकर विभाग की ये छापेमारी किस सिलसिले में की जा रही है। बता दें कि सांसद मलूक नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर पूर्व की बीएसपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं इसके अलावा वह बड़े व्यापारी भी हैं।

छापेमारी की सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है। आयकर विभाग की टीम जांच संबंधी दस्तावेज जुटा रही है। बता दें कि सांसद मूलक सिंह नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं।

बता दें कि मलूक नागर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी हैं।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कई उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए बिजनौर से बसपा को टिकट हासिल किया था और इसके बाद उन्होंने जीत भी हासिल की थी। यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि मोदी लहर में बसपा और सपा गठबंधन कुछ खास नहीं कर पाया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...