1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोयंबटूर में फंसे यूपी के मजदूरों का टूटा सब्र, सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर सीएम योगी से मांगी मदद

कोयंबटूर में फंसे यूपी के मजदूरों का टूटा सब्र, सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर सीएम योगी से मांगी मदद

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोयंबटूर में फंसे यूपी के मजदूरों का टूटा सब्र, सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर सीएम योगी से मांगी मदद

{ जितेंद्र की रिपोर्ट }

कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है। केंद्र सरकार ने कोरोना बचाव से जुड़ी शर्तों के साथ राज्यों को अपने प्रदेश के श्रमिकों को लाने की मंजूरी दी है।

वहीं उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर प्रांतों में फंसे मजदूरों को लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और बसों के जरिए प्रदेश में लाने का काम कर रही है।

अब तक प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को लाया जा चुका है। इस बीच तमिलनाडु के कोयंबटूर में फंसे यूपी के बाराबंकी जनपद के कई श्रमिकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उन्हे अपने घरों तक पहुंचाने की मदद मांगी है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके टिकैतनगर तहसील के इन श्रमिकों का धैर्य अब टूट रहा है, एक वीडियो जारी कर श्रमिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगते हुए कहा, कि उनके पास पैसे खत्म हो चुके हैं एक कमरे में कई श्रमिक एक साथ रहने को मजबूर हैं।

तमिलनाडु सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है ऐसी हालत में वो और कुछ दिन ही इंतज़ार करेंगे। और कोई आश्वासन नहीं मिलने पर 10 तारीख तक पैदल ही बाराबंकी जाने को मजबूर होंंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...