1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. अक्षय की ‘गुड न्यूज’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

अक्षय की ‘गुड न्यूज’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अक्षय की ‘गुड न्यूज’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीतल दोसांझ स्टारर फिल्म गुड न्यूज इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 31 दिसंबर को भी फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 15.50 करोड़ रुपए का बिजनस किया है। अब यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो फिल्म ने अब तक 94.60 करोड़ रुपए का बिजनस कर लिया है। अभी 1 जनवरी को फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते में फिल्म का बिजनस 125 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकता है।

राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं अक्षय कुमार के फिल्मों की बात करें तो वो इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें से बच्चन पांडे, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और बेल बॉटम है। वहीं करीना अंग्रेजी मीडियम और तख्त में नजर आने वाली हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...