रिपोर्ट: सत्यम दुबे
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी ने एक बार फिर वापसी कर ली है। जिसके मद्देनजर बीमसी ने मंगलवार को 14600 लोगो का मास्क न पहनने के कारण चलान काटा है। आपको बता दें इन लोगो से बीएमसी ने 29 लाख रुपया फाइन वसूला है। मंगलवार को वसूला गया इतना मोटा धनराशि एक दिन में सबसे ज्यादा वसूला गया फाइन है।
कोरोना महामारी में लापरवाही पर लगाई गई फाइन की बात करें तो मार्च 2020 से बीएमसी ने 15 लाख लोगो पर लापरवाही करने से फाइन लगया, इस दौरान उन्होने 30.5 करोड़ का फाइन वसूला है। खास बात यह है कि इन फाइन को मास्क न पहनने के कारण लगाया है। जबकि कोरोना के दूसरे लहरकी बात करें तो इस सप्ताह में बीएमसी ने 60 लाख रुपये का फाइन वसूला है।
आपको बता दें कि बीएमसी कमिश्नर चहल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काड़ाई से पालन करने की घोषणा की, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। नई गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्यहो गया है। कोई बिना मास्क के पकड़ादाता है तो उसे 200 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
मंगलवार से बीएमसी ने मुंबई पुलिस और मध्य और पश्चिमी रेलवे जैसी विभिन्न एजेंसियों ने जुर्माने की राशि का डेटा जारी किया। जिसमें उन्होने बताया कि वेस्टर्न रेलवे ने अब तक 91,800 रुपए का जुर्माना वसूला है। वहीं बीएमसी के आंकड़ों को देखें तो, नागरिक निकाय ने लगभग 13,000 लोगों पर जुर्माना लगा रहा है। इतना ही नहीं औसतन प्रतिदिन 25 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना कलेक्ट कर रहा है।