1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ : बुग्गी खड़ी करने के विवाद में खूनी संघर्ष,पीड़ित की गुहार, पढ़े

मेरठ : बुग्गी खड़ी करने के विवाद में खूनी संघर्ष,पीड़ित की गुहार, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ : बुग्गी खड़ी करने के विवाद में खूनी संघर्ष,पीड़ित की गुहार, पढ़े

थाना दौराला क्षेत्र के गांव चिरोडी में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर विवाद हुआ था। आरोप है कि दोनों पक्षों की और से जमकर संघर्ष हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस दंबगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते पीड़ित परिवार एसएसपी दफ्तर पहुँचे और कार्यवाही के लिए गुहार लगाई।

पीड़ित परिवार एसएसपी से गुहार लगाने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ घटना में घायल भी साथ थे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि बुग्गी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने उनके साथ मारपीट की।

पुलिस ने शिकायत की लेकिन दौराला पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। थाना पुलिस की एक तरफा कार्यवाही से नाराज़ परिवार घायल अवस्था में एसएसपी से गुहार लगाने पहुँचे।

एसएसपी अजय साहनी ने थाना पुलिस को इस संबंध में कार्यवाही के आदेश देते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय का भरोसा दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...