कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भोपाल में 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है वहीं 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास भी होना है।
ऐसे में भोपाल लोकसभा सीट की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को लोगों से आह्वान किया कि देश से कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने के लिए वे ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किए गए एक वीडियो संदेश में ये सब बातें कही है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सभी 25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें।
आगे उन्होंने कहा कि इससे देश में कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा। ज्ञात हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे।