भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर और राहुल गाँधी के बयान पर पलटवार किया है।
लाहौर थिंक फेस्ट नाम के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए कांग्रेस सांसद ने कहा था कि भारत की सरकार कोविड के मैनेजमेंट में कहीं-कहीं फेल हो रही है। भाजपा ने थरूर पर भारत का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।
LIVE: Press byte by Dr @sambitswaraj at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/B0i9xP7yN6
— BJP (@BJP4India) October 18, 2020
संबित पात्रा ने कहा, ‘शशी थरूर ने भारत का मजाक बनाया है और भारत को एक खराब परिदृष्य से दिखाने की कोशिश की है। शशी थरूर कहते हैं कि भारत की सरकार कोविड के मैनेजमेंट में कहीं कहीं फेल हो रही है। भारत की मीडिया पोल के जरिए दिखा रही है कि जनता-जर्नादन मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट है।’
शशी थरूर ने भारत का मजाक बनाया है और भारत को एक खराब परिदृष्य से दिखाने की कोशिश की है।
शशी थरूर कहते हैं कि भारत की सरकार कोविड के मैनेजमेंट में कहीं कहीं फेल हो रही है।
भारत की मीडिया पोल के जरिए दिखा रही है कि जनता-जर्नादन मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट है। pic.twitter.com/F99gNg8Ml8
— BJP (@BJP4India) October 18, 2020
उन्होंने कहा, ‘कोविड को लेकर पूरा विश्व देख रहा है कि हिंदुस्तान को मोदी जी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया और आगे भी छठ पूजा तक चलता रहेगा।’
कोविड को लेकिर पूरा विश्व देख रहा है कि हिंदुस्तान को नरेन्द्र मोदी जी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया और आगे छठ पूजा तक चलता रहा: डॉ @sambitswaraj
— BJP (@BJP4India) October 18, 2020
भाजपा नेता ने कहा, ‘किस प्रकार से 150 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया। इन सभी के बावजूद इस प्रकार का बयान देना कि भारत सरकार फेल हो गई है वह भी लाहौर में। आप सोचिए कि किस प्रकार की मन: स्थिति कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के मित्र शशि थरूर जी की है।’
आज से राहुल गांधी #राहुल_लाहौरी हुए।#RahulLahori pic.twitter.com/0ExwcubaUl
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 18, 2020
तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा था, ‘एक दूसरे से डर का माहौल बनाया जाता है। मुझे नहीं पता कि आप लोगों में से कितनों ने वो व्हाट्सएप वीडियो देखे हैं जिनमें चीनी लोगों या उनके जैसे दिखने वाले लोगों के साथ पश्चिमी देशों जगह-जगह जैसे सुपर मार्केट, रेस्तरां में भेदभाव होता है सिर्फ इसलिए कि वो चीनी लोगों के जैसे दिखते हैं। भारत में हम यही समस्या उत्तर पूर्व के लोगों के साथ देखते हैं क्योंकि वो अलग दिखते हैं। इस तरह के भेदभाव के खिलाफ हम भारत में लड़ाई लड़ रहे हैं।’
अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही “Indian National Congress” का नाम “Pakistan National Congress” होगा!!#RahulLahori pic.twitter.com/QFKl0wtmKV
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 18, 2020
उन्होंने आगे कहा था, ‘ये भेदभाव कोरोना महामारी के दौरान भी देखा गया। जब तब्लीगी जमात का मुद्दा उठा। लॉकडाउन से ठीक पहले तब्लीगी जमात के लोग जमा हुए थे और ये लोग जब अपने राज्यों में लौटे तो कोरोना का संक्रमण बढ़ा। इस घटना को भारत के मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव को सही ठहराने के लिए इस्तेमाल किया गया।’
ये मात्र संयोग नहीं की कोंग्रेस बिहार में “जिन्ना प्रेमी” को विधानसभा का टिकट देती है और लहौर में कांग्रेस भारत के ख़िलाफ़ बोलती है!!
कांग्रेस का जिन्ना से क्या रिश्ता है?
पाकिस्तान और कोंग्रेस का रिश्ता क्या कहलाता है?
इसका जवाब तो #राहुल_लाहौरी ही दे सकते है!#RahulLahori pic.twitter.com/hB9VfNPrp2— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 18, 2020
उन्होंने कहा, ‘ये मात्र संयोग नहीं की कोंग्रेस बिहार में “जिन्ना प्रेमी” को विधानसभा का टिकट देती है और लहौर में कांग्रेस भारत के ख़िलाफ़ बोलती है!! कांग्रेस का जिन्ना से क्या रिश्ता है? पाकिस्तान और कोंग्रेस का रिश्ता क्या कहलाता है? इसका जवाब तो #राहुल_लाहौरी ही दे सकते है!’
सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी, शशी थरूर जी से हम पूछना चाहते हैं कि एक बार भी आपने पाकिस्तान से पूछने की हिम्मत की कि पाकिस्तान किस प्रकार से कट्टरता दिखाता है, किस प्रकार से अपने अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा और अराजकता दिखाता है अपने अल्पसंख्यकों के प्रति: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/VKWTFO8m4q
— BJP (@BJP4India) October 18, 2020
सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी, शशी थरूर जी से हम पूछना चाहते हैं कि एक बार भी आपने पाकिस्तान से पूछने की हिम्मत की कि पाकिस्तान किस प्रकार से कट्टरता दिखाता है, किस प्रकार से अपने अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा और अराजकता दिखाता है अपने अल्पसंख्यकों के प्रति